तो अपने शहर में
जगह जगह
गिरे हुए दरख्तों का दर्द सुनते हुए
कहीं कहीं
जड़ों सहित उखाड़ दिए गए
विशाल पेड़ का दर्द महसूस करते हुए
शक्ति और सौन्दर्य की
झकझोर देने वाली
लहरों का
अपने नगर के कुछ मुहल्लों में
आ धमकने से उठा कोहराम
देखते हुए
वो अब तक सकते में था
जैसे कोइ हमारे सारे खेल को
तोड़ ताड कर फेंकने के लिए आया था
या
शायद हमें खेल का वो आयाम दिखा देने के लिए चला आया था
जिसे हम देख नहीं पा रहे हैं
सुविधाएँ जीवन का पर्याय नहीं हैं
निश्चितता को स्थाई निवास स्थल नहीं मिलता है
जीवन का जो जादू है
उसके साथ रहस्य की अगणित परते हैं
वो इन सब परतों के पार
देखने की कोशिः करता तो उसे किसी टूटे हुए मकान का दृश्य असहज कर देता
उसने सोचा
धरती माँ से ही पूछ ले
'माँ आपने कियों किया ऐसा'
फिर देखा
माँ से संपर्क वाला तार तो
तूफ़ान के बहुत पहले से टूटा हुआ था
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
2 comments:
ओह ..
जितना खोदा,
उतना जाना।
Post a Comment