जो अनदेखे स्थल में
संचरित हो सकता है
बोध उसकी उपस्थिति का
इस धारा को आवाहित कर
जाग्रत कर पाने की आश्वस्ति
जब
अभ्यास और कृपा से
अपने भीतर
संभल जाती है
यूं लगता है
दुनिया बदल जाती है
२
सचमुच होता ये है
कि
मन में उतरता है निरंतर
अनवरत आनंद का ऐसा स्थल
कि
हमें छेड़ नहीं पाता फिर
किसी भी बदलाव का छल
३
इस भाव धारा
को लिखा-पढी से
नहीं कर सकता कोई किसी के नाम
जगाना होता है इसे
कभी शब्द सहेज कर
कभी गुरु के मौन को थाम
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
६ दिसंबर २011
1 comment:
मन की आदत है बदलाव।
Post a Comment