Monday, September 26, 2011

आज उजाले के घर की देहरी पर हूँ

(फोटो- डॉ विवेक भारद्वाज)

अब थकान अपने हिस्से की साथ लिए
सपनो के कुछ किस्सों की सौगात लिए
आज नदी को दिखलाने ले आया हूँ
निशां चोट के, साँसों में शह-मात लिए


कहाँ चलूँ अब, ये उलझे हालात लिए
कब तक उफ़ न करूँ, ऐसे आघात लिए
आज उजाले के घर की देहरी पर हूँ
भीतर कैसे जाऊं, ग़म की रात लिए


अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
२६ सितम्बर २०११   

2 comments:

vandana gupta said...

वाह भीतर कैसे जाऊँ गम की रात लिये…………गज़ब के भावो का संग्रह्।

प्रवीण पाण्डेय said...

भीतर कैसे जाऊं, ग़म की रात लिए

रहस्यमय..

सुंदर मौन की गाथा

   है कुछ बात दिखती नहीं जो  पर करती है असर  ऐसी की जो दीखता है  इसी से होता मुखर  है कुछ बात जिसे बनाने  बैठता दिन -...