कृतज्ञता
सिर्फ चोटी पर ठहरे
पेड़ के पत्तों के लिए ही नहीं
धरती में प्रविष्ट जड़ के लिए भी
कृतज्ञता पूरे पेड़ के प्रति
और उसे धारण करने वाली
पूरी धरती के प्रति
कृतज्ञता हवा के प्रति
और हवा से प्राणों का अद्भुत सम्बन्ध बना कर
मुझे जीवित रखने वाले के प्रति भी
कृतज्ञता का भाव भी
प्रार्थना की तरह धो देता है
मन का कलुष
मिटा देता सब शिकायतें
अभिषेक के बाद
पुरोहित द्वारा
चन्दन कुमकुम लगाने के बाद
जैसे विघ्नविनाशक की हो रही हो आरती
कुछ कुछ ऐसा ही
हो जाता है मन
सुन्दर, सौम्य, शीतल
मेरे लिए मेरा विस्तार खोल कर
अपार प्यार सुलभ करवाने की कृपा करता
मेरा मन
शायद कृतज्ञता के भाव में तन्मय होकर
किसी एक क्षण
जिसकी उपस्थिति को मुखरित करने
स्वयं पूरी तरह अनुपस्थित हो जाता है
उस सर्वाधार के प्रति
कृतज्ञता सहज ही मेरे प्रति खोल देती है
मेरी पूर्णता
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
मंगलवार, ७ जून २०११
1 comment:
सुन्दर, सौम्य, शीतल
मेरे लिए मेरा विस्तार खोल कर
अपार प्यार सुलभ करवाने की कृपा करता
मेरा मन
बहुत सुन्दर पंक्तियाँ , बधाई
Post a Comment