दिन लिहाफ ओढ़े
उनींदा सा
सूरज का तेज़ छुपा कर
सुस्ता रहा है
यूँ तो
फिर भी
हवा में
गति की पुकार
बढ़ती जा रही है
धीरे धीरे हिलती पत्तियों में
गीत कोई परंपरा का
खोल रहा है
दिन के नाम लिखे
पुराने ख़त
और मैं
आसमान में
नन्हे- नन्हे बादलों के बीच
खोज रहा हूँ
वो किरण
जिसे लेकर
खुद तक पहुँचने की
तैय्यारी करनी है
आज मुझे
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
सोमवार, ६ दिसंबर २०१०
3 comments:
प्राकृतिक बिम्ब मन की बातें बताते हुये।
बहुत ही गहन अभिव्यक्ति।
धन्यवाद प्रवीणजी और वंदनाजी
Post a Comment