जैसे खेल के मैदान में
घुस आये कोई बैल
तब
खेल रोक कर
जुट जाते हैं सब
उसे निकालने में
और फिर
खेल बिगाड़ने वाला ही
बन जाता है एक खेल
२
कभी कभी
अवांछित विचार
बिन बुलाये मेहमान से
घुसपैठ करते हैं
मन के
शांत उपवन में
छिन्न-भिन्न कर
नीरवता,
भर देते हैं
आवेशित कोलाहल
ऐसे में
एकजुट होकर
अनिर्वचनीय शांति का साम्राज्य
स्थापित करने
उसकी ओर देखना,
जिसको देखने से
मधुर रस देती है
खेल में खेल की
यह
समझ को उन्नत करती सीढियां
-
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
मंगलवार, ७ दिसंबर 2010
1 comment:
बहुत सुन्दर। आजकल तो खेल बिगाड़ने वाले ही मुख्य खेल का हिस्सा बन चुके हैं।
Post a Comment