इस समय
जब बैठे हो ध्यान के लिए
मन दौड़ कर
कई दिशाओं से
सन्दर्भों के नए-पुराने कंकर बटोर कर
उलझा देना चाहता है
तुम्हें किसी पछतावे या किसी शिकायत के खेल में
इस समय
ध्यान के लिए बैठ कर
जब देख रहे हो मन की हलचल
और
शांत कक्ष भी बन गया है
जैसे कोलाहल भरे बाज़ार सा
ऐसे में
उठ कर चले ना जाना
करना प्रतीक्षा
साँसों पर ही नहीं
शरीर की सूक्ष्म हरकत पर
एक उपराम दृष्टि डाल कर
धीरे धीरे
धीमी होती लहरों में
तरंगित होगा
एक गहरी आश्वस्ति का वास
इस क्षण की विश्रांति में
खुल जाएगा
वह सुख
जो दुर्लभ है
और तब
अपने मन के पंखों में
विराट गगन को छू लेने की
अकुलाहट का आगमन
प्रफुल्लित कर देगा तुम्हें
यह उल्लास लेकर
लुटा सकते हो
अपार प्यार
पग पग पर
ये विश्वास लेकर
ऐसे अपना सकते हो
नए दिन को
कि जैसे तुम्हारी गति से
हर पग पर
हर संपर्क में
प्रकट होता जाए
सार पावन तीर्थ का
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
२ दिसंबर २०१०, गुरुवार
2 comments:
jeevan ko sahi disha aur gati denewali...
atyant sookshm bhavon se poorn
sarthak evam sunder rachna...
यही विश्वास ही सब कुछ है।
Post a Comment