देता है दिन रात तराने मस्ती के
रंग हुए गुलज़ार हमारी बस्ती के
हुए नए किस्से रोशन इतने सारे
चर्चे हैं हर ओर तुम्हारी हस्ती के
नए-नए गुर सीख-सीख कर जाना है
सच्चे साथी, गीत तुम्हारी मस्ती के
बीच नदी के लगे किनारे आ पहुंचे
तुम हो खेवनहार हमारी कश्ती के
अपने से बाहर झांके का वक़्त जिसे
वही सुनाये हाल हमारी बस्ती के
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
शनिवार, २० नवम्बर २०१०
2 comments:
वाह क्या बात है ... बेहद सुन्दर रचना है !
बाहर अपने झाँक सका जो, वाक्या बस्ती वही सुनायेगा।
Post a Comment