बात उठाओ
ऐसी
जो
तुम्हे उठाये
उठ कर चलना किसी तरंग में
चढ़ कर बहना किसी लहर के साथ
तोड़ देता है खुमार
थाम कर समय की नई पतवार
आ सकते हो
जड़ता के पार
कर सकते हो
हर सपना साकार
पर पहले
वो
बात उठाओ
कि तुम अपने सपने के साथ
एक मेक हो जाओ
उसे गुनगुनाओ
उसमें रम जाओ
अपने ह्रदय में
अपने लिए
विजय पताका फहराओ
यूँ ही ना
रह जाओ
मेला तुम्हारा
तुमसे ही है
इस बात को ना
बिसराओ
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
२८ सितम्बर २०१०
2 comments:
बड़े प्रेरक विचार।
sapno ko saakar karane ek matr rasta aapne sahaj bata diya vo bhee pyaree see kavita ke roop me.
Aabhar .
Post a Comment