उसने कितना कुछ दिखलाया
कभी गोद में उठा कर
अपनी अँगुलियों से संकेत कर करके
कभी शब्दों से दिशाबोध जगा कर
कभी स्वयं विस्तार रूप लेकर
कभी कर्म क्रीडा से नवसृजन कर
उसने कितने धैर्य से
कितनी करूणा से
दिखलाया कई बार
परम वैभव सृष्टि का
और जगाया उत्साह
स्वयं को समग्रता से अपनाते हुए
सारे जगत को
अपना लेने का
वह प्यार के निश्छल, शुद्ध प्रवाह पर
सहजता से
नित्य आसीन
इतना कुछ जान कर
इतना कुछ बता कर
कितना संयमित
कितना सौम्य
और
परम गरिमा के साथ
तन्मय अपनी पूर्णता में
ना जाने कैसे
नित्य मुक्त रहता निराशा से
यह जान कर भी
की
उसके द्वारा
सौंपी गयी
दृष्टि का एक लघु अंश भी
नहीं अपना पाया मैं
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
१अगस्त २० १३
1 comment:
ज्ञान सिखाना, क्या हैं हम...
Post a Comment