Sunday, February 12, 2012

शिरडी साईं विश्व साईं




शिरडी साईं विश्व साईं
साईं अपने सदा सहाई

स्वयं प्रकाशित, मंगल कारी
साथ चलें, जैसे परछाई

उनकी करूणामय दृष्टि ने
हर एक बाधा पार कराई

गुरु-गोबिंद, दोनों के दरसन
साईं में हो जाते भाई

ध्यान धरे, भव-बंधन छूटे
शिरडी साईं, विश्व साईं

शिरडी साईं- विश्व साईं
साईं अपने सदा सहाई


अशोक व्यास

सुंदर मौन की गाथा

   है कुछ बात दिखती नहीं जो  पर करती है असर  ऐसी की जो दीखता है  इसी से होता मुखर  है कुछ बात जिसे बनाने  बैठता दिन -...