उसे नहीं मालूम था
एक बुलबुला सा
दीखता है जो हथेली पर
किरणों के स्पर्श से
इस बार
पाने लगेगा विस्तार
और
फ़ैल कर इतना बड़ा हो जायेगा इस बार
की उसमें समा जाए सारा संसार
२
उसे नहीं मालूम था
शताब्दियों पहले से
उसके मन की माटी में
धरे बीज
एक दिन फिर से
यूँ अंकुरित होकर
उसके प्रति
खोल देंगे
परिचय की
विस्मयकारी स्वर्णिम फसल
३
उसे नहीं मालूम था
जन्म उसका
एक बार नहीं
बार बार होता है
और
इस तरह अपने भीतर
घटित होते के दरसन करना
सुलभ करवा देता है
स्थिर मुक्ति का
चिर आनंदमय स्पर्श
४
उसे मालूम था
अनावरण का यह क्रम
जिसके स्मरण से
जाग्रत हुआ है
उसके चरणों तक
ले जाने वाली
समर्पण नदी का उद्गम
जिस पर्वत से हुआ है
उस पर्वत पर भी
विद्यमान है
उसी की
करुनामय मुस्कान की
सुरभित आभा
५
वह अपनी चेतना की कोर से
देख रहा था
युगों का प्रवाह आज जब
मौन में
अब भी झलक रहा था
तात्कालिक सन्दर्भों का बोध
और
सब कुछ जान कर
फिर उसे जान पडा
की
उसे अब भी सीखना है
दो कदम चलना
दिशाओं के छल के बीच
अपनी धुरी पर संभलना
और लहरों के नृत्य में
बिना उछले उछलना
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
२६ नवम्बर 2011
1 comment:
बेहद गहन अभिव्यक्ति।
Post a Comment