अब वह क्षण नहीं
जब
गुजरती है
धडधडाती रेल
संवेदना की पटरी पर
और
फेंक देती है
ताज़े अखबार की तरह
एक नई कविता मेरे आँगन में
जिसे उठा कर
तुरंत सहेजना होता है
संभाल कर
धडकनों के सुर सुना कर
जतलाना होता है
उतना अपनापन
की
अपनी यात्रा की स्मृतियों छोड़
मेरा हिस्सा हो जाए कविता
अब
संवेदना की पटरी
छुप गयी है
दिन की आपा-धापी में
अब
निकलना होगा दिन
सुबह की चाय के स्वाद बिना
आने वाले सूरज से
इस बार
बस फुरसत का उपहार मंगवाया है
समय की ऐसी खिड़की
की
तसल्ली से
उन सबसे मिल सकूं
जिनसे मिलने के पहले
जरूरी होता है
खुद से मिल कर रहना
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
१६ नवम्बर २०११
1 comment:
जब पुल से निकलकर ट्रेन पुनः जमीन पर आती है तो सुखद अनुभव होता है।
Post a Comment