आत्म विश्वास
कभी धरती से उगता है
कभी आस्मां से
टपक जाता है
चोंच में दबा कर ले आती है
कोई चिड़िया
ना जाने कहाँ से
और वह विश्वास
जो भीतर से प्रस्फुटित होता है
जिसे लेकर मैं
तुम्हारी महिमा गाता हूँ
उस अनुभूति के दाता
फिर फिर
तुम्हारे द्वार पर
अपनी अक्षमता और अशक्यता लेकर
मेरे पहुँच जाने पर भी
तुमने आज तक कभी
रोष प्रकट नहीं किया
हर बार
मुझे भी
अपनी तरह नया कर देते हो
दृष्टि मात्र से
ओ परम पिता कैसे
विस्मित हूँ
अपने होने पर
और
अपनी इस सीमातीत पहचान पर
जो तुमसे है
और
दिखाई भी नहीं देती
ओ करूणामय! तुम्हारी कृपा दृष्टि बिना
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
५ अक्टूबर २०११
1 comment:
SUNDAR RACHANAA! VIJAYADASHMI PARV KI BAHUT BAHUT BADHAAI...
Post a Comment