Thursday, April 28, 2011

ये जो भीतर का साम्राज्य है



हम एक दुसरे के हिस्से का
सुख-दुःख
बाँट सकते है
कुछ हद तक
पर कोई किसी का हाथ
पकड़ कर
नहीं ले जा सकता
सरहद तक



ये भी उसका विधान है
की वैसे रास्ता आसान है
पर किसी न किसी बात पर
हर तरफ घमासान है   

पार जाने की ललक
जब तक भीतर से नहीं आती
सारी सुविधाएँ
और अनुकूलता धरी रह जाती

ये जो भीतर का साम्राज्य है
यहाँ बैठ कर कोई हमें नित्य छलता है
और वो इतना चतुर है की
ठग लिए जाने का पता भी नहीं चलता है


अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
२८ अप्रैल २०११   

 

 

         

3 comments:

Anupama Tripathi said...

पार जाने की ललक
जब तक भीतर से नहीं आती
सारी सुविधाएँ
और अनुकूलता धरी रह जाती


भीतर का साम्राज्य बहुत प्रबल है ..!!

प्रवीण पाण्डेय said...

उससे होती, नित्य लड़ाई।

Ashok Vyas said...

sahee baat hai praveen Bhaee

Bheetar ke samrajya kee prabalta pehchaanne ke liye naman Anupamajee

सुंदर मौन की गाथा

   है कुछ बात दिखती नहीं जो  पर करती है असर  ऐसी की जो दीखता है  इसी से होता मुखर  है कुछ बात जिसे बनाने  बैठता दिन -...