सचमुच मेरे पास
कुछ भी नया नहीं है
तुम्हें कहने को
और वो सब
जो कह चुका हूँ
दोहराते हुए
लगता है
झूठ कर सकता है
उसे भी
मेरा यूँ कहना
ऐसे वक्त में
जब कि कुछ भी नहीं है
कहने को
२
जैसे शाम होते ही
घर के परदे लगाते रहे हैं हम
ताकि बाहर से गुजरता कोई अनजान
व्यक्ति
झाँक कर खिड़की से देख ना ले
हम कैसे जीते हैं
कहाँ, क्या रखा है हमारे घर में
ऐसे ही
कभी कुछ कह कर
कभी कुछ ना कह कर पर्दा लगाते हैं हम
उस बात पर
जो छोड़ जाती है
'अनंत की अंगड़ाई' का एक चिन्ह
हमारे भीतर
३
छुपाना क्या ये है कि
कि मैं जो 'मुक्त' हुआ था 'एक क्षण'
तो सहेज क्यूं ना पाया
'असीम सौन्दर्य का वह ऐश्वर्य'
या शायद ये कि
कुछ 'अतीन्द्रिय विलक्षण अनुभव'
जब उतरा मेरे भीतर
तुम ऐसे साथ ना थे मेरे
जैसे अब हो
जब तुम्हारे साथ साथ
पर्दा हटा कर
देख रहा हूँ
वह चिन्ह, जिसे दिखाने
हटाया था पर्दा
अब तो देख नहीं पा रहा मैं भी
४
पर सत्य के स्पर्श की
एक स्मृति सी जो है मुझमें
चाहो तो कर लो
भरोसा मेरा
और हो लो आश्वस्त
मेरे हाथ की रेखाओं में
अनंत का निवास है
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
४ फरवरी 2011
2 comments:
भजन तो कभी भी दोहराये जा सकते हैं।
अनुभव ऐसे किन्हीं के ही होते हैं ,
बांधने में जहाँ शब्द भी बौने होते हैं ,
अनुभव ये रचनाओं में गूँथे नहीं होते हैं ,
अनन्त से प्रसवित अनुभव अनन्त ही होते हैं |
Post a Comment