ना जाने क्यूं
कई बार हो जाता है ऐसा
कोई एक क्षण नहीं
कालातीत लिखता हूँ,
इस तरह
एक दृष्टि से
जो नहीं हूँ
शब्द में वही दिखता हूँ
२
सत्य बाधित नहीं
ना सम्बन्ध के समीकरण से
ना जीवन से, ना मरण से
सत्य यानि
चिर मुक्ति का उजियारा,
सत्य यानि
स्वीकरण की शाश्वत धारा,
सत्य ले आता है
संकुचन से परे,
सतत अनावृत हो जाता
अपार विस्तार हमारा
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
बुधवार, २९ दिसंबर 2010
2 comments:
समेटता हूँ, नहीं तो उमड़ने लगता हूँ।
सत्य ले आता है
संकुचन से परे,
सतत अनावृत हो जाता
अपार विस्तार हमारा
बहुत सुन्दर ...
Post a Comment