Tuesday, October 19, 2010

यह आत्मीय उपहार मेरा


 
चलो समेट कर किरणें
चल दिया सूरज
अज्ञात स्थल को
फिर एक बार,
 
सांझ के साथ
उतरते अँधेरे में पर
ठहरी है
झंकार आनंद की 
थिरकता है
संभावनाओं का नया गिटार 
अपने आप 
एक मधुर धुन से 
भरते हुए सारा वातावरण,
 
इस क्षण 
अपने ह्रदय में स्थित 
मंगल कामनाओं के नए कोष से 
पहुंचा रहा हूँ 
तुम्हारे द्वार तक 
शुभ भाव
 
जब फुरसत हो
द्वार खोल कर
कल लेना स्वीकार यह आत्मीय उपहार मेरा
 
 
अशोक व्यास 
न्यूयार्क, अमेरिका

3 comments:

POOJA... said...

bahut sundar kavita...

प्रवीण पाण्डेय said...

और सुबह जब किरण बाँटता,
जन जीवन को भोर जगाता,
दिनकर वह जलने को प्रस्तुत।

vandana gupta said...

बेहद खूबसूरत भाव्।

सुंदर मौन की गाथा

   है कुछ बात दिखती नहीं जो  पर करती है असर  ऐसी की जो दीखता है  इसी से होता मुखर  है कुछ बात जिसे बनाने  बैठता दिन -...