Saturday, October 2, 2010

यह नयापन लेकर



वह क्या है
जो अनुभव के रंग
पल भर में
बदल कर
सुन्दर, सुनहरे कर देता है

वह
प्रभाव
एक अपरिभाषेय उपस्थिति का
ह्रदय में
जगा देता है
एक ताप सा
जिससे
मिट जाते सब संताप

यह क्या है
करूणा के सागर सा
बहते बहते
स्वर मात्र से
व्यवस्थित, समन्वित कर देता
मन की उथल-पुथल

इस एक
अनुभूति में
घुल मिल कर
नया सा हो जाता
जीवन सारा,
यह नयापन लेकर
जब
मिल रहा हूँ
तुम्हें,
तुम्हारे लिए
मैं वही पुराना हूँ
पर तुम नए-नए हो गए हो मेरे लिए
अहा!

अशोक व्यास
शिकागो, अमेरिका
२ अक्टूबर २०१०




2 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

कुछ तो है जो अस्तित्व में मधुरता बन घुल जाता है।

Apanatva said...

bahut sunder bhav hee karishma karane kee kshamata rakhate hai.........
ati sunder........

सुंदर मौन की गाथा

   है कुछ बात दिखती नहीं जो  पर करती है असर  ऐसी की जो दीखता है  इसी से होता मुखर  है कुछ बात जिसे बनाने  बैठता दिन -...