देखते देखते
एक अदृश्य सी रस्सी
बन कर फांसी का फंदा
लपेट लेती है
समाज को
हम गलत दिशा से खींच खींच
कर रस्सी
अपनी घुटन बढाते हैं
अपने हाथों
अपनी मृत्यु की तरफ बढ़ते जाते हैं
उनकी बात सुनते हैं
जो फंदे के कसने को
सही ठहराते हैं
मूल्यों के नाम पर
समझ के चतुर खेल में
जो सच्छे और सरल हैं
वो कई बार हार जाते हैं
बड़प्पन और बचाव में
यदि एक को चुनना है
तो जो हर बार बड़प्पन को चुनेंगे
उनके निशान क्या ढूंढें से
कहीं मिलेंगे?
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
मंगलवार, १४ सितम्बर २०१०
1 comment:
जायज प्रश्न्।
Post a Comment