कभी कभी यूँ होता है
समय सलाखों की तरह लगता है
सुबह उठ कर लगता है
दिन की कोठरी में बंद हूँ
सारा दिन
इस कोठरी से बाहर निकलने की
तैय्यारी करनी है
सलाखों को टटोलते हुए
देखना है
अपनी शक्ति को
तोड़ दूं इसे
या इतना सूक्ष्म हो जाऊं
की निकल सकूं
सींखचों के बीच से
बिना कुछ तोड़े
या फिर
किसी तरह
जानूं उसे
जिसने बनाई है कोठरी
और डाला है मुझे
इस कोठरी में
क्या ये सजा है
या उपहार है अवसर का
बैठ कर ध्यान धरता हूँ
कोठरी और मेरा निर्माण करने वाले का
आंख खोल कर देखता हूँ
कोठरी नहीं अब लगता है
किसी राजमहल में हूँ
२
कोठरी हो या राजमहल
दिन के पास फिर भी
एक चुनौती है
पता लगाना है
'मेरे और समय के सम्बन्ध में सार क्या है?'
कैसा लेन-देन होना चाहिए समय के साथ मेरा
या फिर
समय के साथ ऐसे एकमेक हो जाऊं
की शेष ना रहे
कुछ लेना देना
३
मैं चिरमुक्ति का अभिलाषी हूँ
देखते हुए
महल की छत से
सुन्दर फव्वारा
दूर तक फ़ैली हरियाली
चिड़ियों का फुदकना
एक क्षण जब
निकल गयी सैर करने
चेतना मेरी
तात्कालिक सन्दर्भों से परे होकर
ये पाया
की मैं जो कुछ समझता हूँ अपने आपको
परे भी हूँ उससे
विस्तार मेरा इतना है
की उसमें समां सकता है सारा जहाँ
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
सुबह ७ बज कर २१ मिनट
जन १३, १० बुधवार
समय सलाखों की तरह लगता है
सुबह उठ कर लगता है
दिन की कोठरी में बंद हूँ
सारा दिन
इस कोठरी से बाहर निकलने की
तैय्यारी करनी है
सलाखों को टटोलते हुए
देखना है
अपनी शक्ति को
तोड़ दूं इसे
या इतना सूक्ष्म हो जाऊं
की निकल सकूं
सींखचों के बीच से
बिना कुछ तोड़े
या फिर
किसी तरह
जानूं उसे
जिसने बनाई है कोठरी
और डाला है मुझे
इस कोठरी में
क्या ये सजा है
या उपहार है अवसर का
बैठ कर ध्यान धरता हूँ
कोठरी और मेरा निर्माण करने वाले का
आंख खोल कर देखता हूँ
कोठरी नहीं अब लगता है
किसी राजमहल में हूँ
२
कोठरी हो या राजमहल
दिन के पास फिर भी
एक चुनौती है
पता लगाना है
'मेरे और समय के सम्बन्ध में सार क्या है?'
कैसा लेन-देन होना चाहिए समय के साथ मेरा
या फिर
समय के साथ ऐसे एकमेक हो जाऊं
की शेष ना रहे
कुछ लेना देना
३
मैं चिरमुक्ति का अभिलाषी हूँ
देखते हुए
महल की छत से
सुन्दर फव्वारा
दूर तक फ़ैली हरियाली
चिड़ियों का फुदकना
एक क्षण जब
निकल गयी सैर करने
चेतना मेरी
तात्कालिक सन्दर्भों से परे होकर
ये पाया
की मैं जो कुछ समझता हूँ अपने आपको
परे भी हूँ उससे
विस्तार मेरा इतना है
की उसमें समां सकता है सारा जहाँ
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
सुबह ७ बज कर २१ मिनट
जन १३, १० बुधवार
No comments:
Post a Comment