एक दिन
हम अपना जीवन चलचित्र की तरह
चला कर
दिखाना चाहते हैं
अपनी संतति को
क्यों ऐसा होता है
की अपनी यात्रा के मोड़
बता कर
आने वाली पीढ़ी को
हमें लगता है
उन्हें दिखा दिया
वो जीवन भी
जो उनमें समझ आने से पहले
जिया था हमने
२
हम बताना भी चाहते हैं
जानना भी चाहते हैं
सुन कह कर
हर बार
लगता ये है की
यह क्षण जो अभी है
सामने है
बीते सभी क्षणों
और
आने वाले सभी क्षणों से
अधिक जगमगाता है
इस क्षण को
सुनहरा बनाने
छलछलाते प्यार
की निष्कलंक दौलत
लेकर आती है
कविता
३
इस क्षण को
सार गर्भित बनाने के
कितने सारे तरीके हैं
निर्णय इस समय से अपने सम्बन्ध का
ना मैं करता हूँ
ना समय
करता वो है
जो मुझसे परे है
और
परे है
समय से भी
४
अपने रोम रोम से
अपनी ऊर्जा के प्रत्येक कण से
अपनी समग्र चेतना को लेकर
देखता हूँ अनंत की ओर
रास्ते खुल जाते हैं
गति मिल जाती है
उसने ठीक कहा था
तुम कुछ मत करो
बस मेरी ओर देखो
कई बरस संदेह रहा इस बात पर
पर अब
ज्यों ज्यों
देख रहा हूँ ऋतुओं का बदलना
हवाओं का चलना
साँसों को आधार देती
एक सूक्ष्म ताकत को
देह में दिव्य का निवास
जताता है लहू का बहना
शानदार पाचन तंत्र
अद्भुत क्षमता और सम्भावना वाला है
हर एक अंग,
धूप, बारिश और बर्फ
सब कुछ होते रहते हैं
मेरे कुछ किये बिना
बढती है आश्वस्ति
हर दिन
मेरा होना उससे है
उसे देखने के प्रयास में ही
मेरी गति है
देखना उसे
बाहर की नहीं
भीतर की आँखों से है
इसलिए अनिवार्य है
प्रवेश अपने भीतर
कविता द्वार है, पथ है
और आमंत्रण है
इस यात्रा का
जिससे मैं
समर्पित होता हूं
उसे देखने को
जिसे देखने से सब कुछ होता है
५
ना देखूं उसे
तब भी होगा तो सब कुछ
पर इस सब का सार, इसका सौंदर्य
प्रकट तो ना होगा मुझ पर
ना ही प्रकट कर पाऊँगा
उस पर
अपनी कृतज्ञता
कविता
शाश्वत से सम्बन्ध जोडती है
विराट का आलिंगन करने
जब फैलती हैं मेरी बाहें
प्रेम से सारे जगत को अपना कर
तृप्त होता हूँ
सम्रद्ध होता हूँ
आनंदित होता हूँ
सबके साथ मिल कर
अपनी परिपूर्णता का उत्सव मनाता हूँ
अशोक व्यास, न्यूयार्क
जनवरी ९, १०
शनिवार
सुबह ७ बज कर २८ मिनट
हम अपना जीवन चलचित्र की तरह
चला कर
दिखाना चाहते हैं
अपनी संतति को
क्यों ऐसा होता है
की अपनी यात्रा के मोड़
बता कर
आने वाली पीढ़ी को
हमें लगता है
उन्हें दिखा दिया
वो जीवन भी
जो उनमें समझ आने से पहले
जिया था हमने
२
हम बताना भी चाहते हैं
जानना भी चाहते हैं
सुन कह कर
हर बार
लगता ये है की
यह क्षण जो अभी है
सामने है
बीते सभी क्षणों
और
आने वाले सभी क्षणों से
अधिक जगमगाता है
इस क्षण को
सुनहरा बनाने
छलछलाते प्यार
की निष्कलंक दौलत
लेकर आती है
कविता
३
इस क्षण को
सार गर्भित बनाने के
कितने सारे तरीके हैं
निर्णय इस समय से अपने सम्बन्ध का
ना मैं करता हूँ
ना समय
करता वो है
जो मुझसे परे है
और
परे है
समय से भी
४
अपने रोम रोम से
अपनी ऊर्जा के प्रत्येक कण से
अपनी समग्र चेतना को लेकर
देखता हूँ अनंत की ओर
रास्ते खुल जाते हैं
गति मिल जाती है
उसने ठीक कहा था
तुम कुछ मत करो
बस मेरी ओर देखो
कई बरस संदेह रहा इस बात पर
पर अब
ज्यों ज्यों
देख रहा हूँ ऋतुओं का बदलना
हवाओं का चलना
साँसों को आधार देती
एक सूक्ष्म ताकत को
देह में दिव्य का निवास
जताता है लहू का बहना
शानदार पाचन तंत्र
अद्भुत क्षमता और सम्भावना वाला है
हर एक अंग,
धूप, बारिश और बर्फ
सब कुछ होते रहते हैं
मेरे कुछ किये बिना
बढती है आश्वस्ति
हर दिन
मेरा होना उससे है
उसे देखने के प्रयास में ही
मेरी गति है
देखना उसे
बाहर की नहीं
भीतर की आँखों से है
इसलिए अनिवार्य है
प्रवेश अपने भीतर
कविता द्वार है, पथ है
और आमंत्रण है
इस यात्रा का
जिससे मैं
समर्पित होता हूं
उसे देखने को
जिसे देखने से सब कुछ होता है
५
ना देखूं उसे
तब भी होगा तो सब कुछ
पर इस सब का सार, इसका सौंदर्य
प्रकट तो ना होगा मुझ पर
ना ही प्रकट कर पाऊँगा
उस पर
अपनी कृतज्ञता
कविता
शाश्वत से सम्बन्ध जोडती है
विराट का आलिंगन करने
जब फैलती हैं मेरी बाहें
प्रेम से सारे जगत को अपना कर
तृप्त होता हूँ
सम्रद्ध होता हूँ
आनंदित होता हूँ
सबके साथ मिल कर
अपनी परिपूर्णता का उत्सव मनाता हूँ
अशोक व्यास, न्यूयार्क
जनवरी ९, १०
शनिवार
सुबह ७ बज कर २८ मिनट
No comments:
Post a Comment