१
साफ़ सलेट सा मन
तुम्हारी स्मृति में भीग कर
हो गया है स्वच्छ
शब्दों कि इस नयी तश्तरी पर
सौंप रहा हूँ इसे तुम्हे
लो
लिखो आज कुछ ऐसा
जो मेरा तुम्हारा सम्बन्ध अमर कर जाए
कुछ ऐसा
जिसमें शामिल हो गान तुम्हारी महिमा का
२
तुम्हारी लिखाई
हर पहर
दिखलाती है
जब कल्याणकारी पथ
बहता है जब
निष्कलंक प्यार मुझसे
परिपूर्णता का स्वाद लिए
जाता हूँ जब
इस क्षण से उस क्षण तक
आनन्दित आभा में
बार बार होती है अनुभूति
तुम्हारे अक्षय सौंदर्य की
३
मेरी सार्थकता क्या
सौन्दर्यानुभूति मात्र है
क्या तुम्हारी अनुभूति का आनंद ही चरम है मेरे होने का
क्या क्या चाहा है तुमने
मुझसे
और यदि नहीं चाहा कुछ
तो क्या यह अपमान नहीं अपनी कृति का
किसी लायक तो समझना चाहिए था मनुष्य को
४
इस बार मेरे आरोप पर
मुस्कुरा कर संबोधित हो ही गया मुझसे
परमात्मा
'मैं चाहता था संवाद तुमसे
संवाद के लिए ही है
तुम्हारी इन्द्रियां, तुम्हारा मन
अपनाओ मुझे जैसे जैसे, जहाँ जहाँ संभव हो तुमसे
उपस्थित हूँ तुम्हारे चारो ओर
तुम्हारे भीतर भी
बनो पुल
बनो पुल
यही है अपेक्षा'
५
पर पुल तो बनते हैं
टूट जाते हैं
फिर क्या लाभ?
'भूल गए
कहा था
हानि-लाभ से परे रहने को'
६
टूटने- जुड़ने की चिंता से परे
तुम करते रहो
मेरा काम
बनो सक्षम
बढाओ क्षमताएं
बढाओ सम्रद्धि
जगा कर उत्साह
लेकर समस्त सृजनशीलता
होकर समन्वित
अपने साथ और ओरों के साथ भी
करो अनुष्ठान
जुड़ने और जोड़ने के इस यज्ञ का
जुड़ो प्रेम लेकर
जुड़ो शांति लेकर
जुड़ो आनंद लेकर
जुड़ो मुझे लेकर
पहुँचो मुझ से मुझ तक
छोड़ कर हानि लाभ की चिंता
खेलो मेरे साथ
हर पग पर
ऐसे
की खेल खेल में
होता रहे हमारा
मिलना बिछड़ना'
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
दिसंबर २६ ०९ शनिवार
साफ़ सलेट सा मन
तुम्हारी स्मृति में भीग कर
हो गया है स्वच्छ
शब्दों कि इस नयी तश्तरी पर
सौंप रहा हूँ इसे तुम्हे
लो
लिखो आज कुछ ऐसा
जो मेरा तुम्हारा सम्बन्ध अमर कर जाए
कुछ ऐसा
जिसमें शामिल हो गान तुम्हारी महिमा का
२
तुम्हारी लिखाई
हर पहर
दिखलाती है
जब कल्याणकारी पथ
बहता है जब
निष्कलंक प्यार मुझसे
परिपूर्णता का स्वाद लिए
जाता हूँ जब
इस क्षण से उस क्षण तक
आनन्दित आभा में
बार बार होती है अनुभूति
तुम्हारे अक्षय सौंदर्य की
३
मेरी सार्थकता क्या
सौन्दर्यानुभूति मात्र है
क्या तुम्हारी अनुभूति का आनंद ही चरम है मेरे होने का
क्या क्या चाहा है तुमने
मुझसे
और यदि नहीं चाहा कुछ
तो क्या यह अपमान नहीं अपनी कृति का
किसी लायक तो समझना चाहिए था मनुष्य को
४
इस बार मेरे आरोप पर
मुस्कुरा कर संबोधित हो ही गया मुझसे
परमात्मा
'मैं चाहता था संवाद तुमसे
संवाद के लिए ही है
तुम्हारी इन्द्रियां, तुम्हारा मन
अपनाओ मुझे जैसे जैसे, जहाँ जहाँ संभव हो तुमसे
उपस्थित हूँ तुम्हारे चारो ओर
तुम्हारे भीतर भी
बनो पुल
बनो पुल
यही है अपेक्षा'
५
पर पुल तो बनते हैं
टूट जाते हैं
फिर क्या लाभ?
'भूल गए
कहा था
हानि-लाभ से परे रहने को'
६
टूटने- जुड़ने की चिंता से परे
तुम करते रहो
मेरा काम
बनो सक्षम
बढाओ क्षमताएं
बढाओ सम्रद्धि
जगा कर उत्साह
लेकर समस्त सृजनशीलता
होकर समन्वित
अपने साथ और ओरों के साथ भी
करो अनुष्ठान
जुड़ने और जोड़ने के इस यज्ञ का
जुड़ो प्रेम लेकर
जुड़ो शांति लेकर
जुड़ो आनंद लेकर
जुड़ो मुझे लेकर
पहुँचो मुझ से मुझ तक
छोड़ कर हानि लाभ की चिंता
खेलो मेरे साथ
हर पग पर
ऐसे
की खेल खेल में
होता रहे हमारा
मिलना बिछड़ना'
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
दिसंबर २६ ०९ शनिवार
No comments:
Post a Comment