लो फिर
नए सिरे से
शुद्ध खालीपन
कृतज्ञता से भरा हुआ
उल्लास कि महीन चादर बिछी हुई
मुझमें जाग गया
एक अनवरत संगीत
जिसमें
सुनता है
अनंत का मौन
मौन कि आभा में
अंगड़ाई लेती है
वो सम्भावना
जिसमें
झरता हुआ प्यार
अपनी शांति प्रदायक श्वास लिए
फ़ैल जाने चाहता है
धरती के इस छोर से
उस छोर तक
२
अभी किसी ने
पहनी समर्पण कि पायल
अपार शक्ति स्त्रोत सम्मुख
करने लगा
कोई अपना परिपक्व नृत्य
इस बार
ताल थाप चक्कर घेरे चढाव उतार
इन सब में
प्रकट है
कुछ ऐसा आकर्षण
कि 'व्योम वद व्याप्त' देह वाला वह दर्शक
नहीं रह सकेगा
देर तक
दूर नर्तक से
और मैं जो ये समझता रहा हूँ
कि यह नर्तक मैं हूँ
क्यूं अचानक
भ्रमित हूँ
यह सोच कर कि
नृत्य करने वाला वह था
देखने वाला मैं
बस तसल्ली है इस बात की
कि चाहे
उसने मुझे रिझाया
चाहे मैंने उसे रिझाया
अंत में
हमारा दोपना मिट पाया
३
एक होने कि अनुभूति अच्छी है
पर एक होकर रहना
नित्य निरंतर आनंद में मग्न
ना अभिव्यक्ति की इच्छा
ना किसी को लुभाने
रिझाने
खिजाने
मनाने
का खेल
लो जाग्रत हुई
नयी चाह की अंगड़ाई
कभी कभी
तोड़ने एकरसता एकत्व के आनंद की
खेला करूंगा खेल
दो होने का
अब प्रश्न ये
की अगर दोपने के खेल में
एकत्व की अनुभूति विस्मृत हुई
तो अपने घर कैसे पहुँच पाउँगा?
४
उस समय
खुला रह गया था यह प्रश्न
अब
अलग अलग रूप की
अनुभूतियों में डूबा
बार बार
ढूंढता हूँ
वहां तक लौटने का रास्ता
चलता हूँ
रुकता हूँ
चलता हूँ
विश्वास में भरता
कभी संशय में डूबता उतरता
कभी कभी थक कर
भूल भी जाता हूँ
की मैं एकत्व के आनंद की सतत अनुभूति
अपने भीतर संजोये हूँ
आश्चर्य ये
की मुझे अब तक
अच्छा लगता है
ये विवशता से उसे पुकारने का खेल
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
दिसंबर २५ ०९ शुक्रवार
नए सिरे से
शुद्ध खालीपन
कृतज्ञता से भरा हुआ
उल्लास कि महीन चादर बिछी हुई
मुझमें जाग गया
एक अनवरत संगीत
जिसमें
सुनता है
अनंत का मौन
मौन कि आभा में
अंगड़ाई लेती है
वो सम्भावना
जिसमें
झरता हुआ प्यार
अपनी शांति प्रदायक श्वास लिए
फ़ैल जाने चाहता है
धरती के इस छोर से
उस छोर तक
२
अभी किसी ने
पहनी समर्पण कि पायल
अपार शक्ति स्त्रोत सम्मुख
करने लगा
कोई अपना परिपक्व नृत्य
इस बार
ताल थाप चक्कर घेरे चढाव उतार
इन सब में
प्रकट है
कुछ ऐसा आकर्षण
कि 'व्योम वद व्याप्त' देह वाला वह दर्शक
नहीं रह सकेगा
देर तक
दूर नर्तक से
और मैं जो ये समझता रहा हूँ
कि यह नर्तक मैं हूँ
क्यूं अचानक
भ्रमित हूँ
यह सोच कर कि
नृत्य करने वाला वह था
देखने वाला मैं
बस तसल्ली है इस बात की
कि चाहे
उसने मुझे रिझाया
चाहे मैंने उसे रिझाया
अंत में
हमारा दोपना मिट पाया
३
एक होने कि अनुभूति अच्छी है
पर एक होकर रहना
नित्य निरंतर आनंद में मग्न
ना अभिव्यक्ति की इच्छा
ना किसी को लुभाने
रिझाने
खिजाने
मनाने
का खेल
लो जाग्रत हुई
नयी चाह की अंगड़ाई
कभी कभी
तोड़ने एकरसता एकत्व के आनंद की
खेला करूंगा खेल
दो होने का
अब प्रश्न ये
की अगर दोपने के खेल में
एकत्व की अनुभूति विस्मृत हुई
तो अपने घर कैसे पहुँच पाउँगा?
४
उस समय
खुला रह गया था यह प्रश्न
अब
अलग अलग रूप की
अनुभूतियों में डूबा
बार बार
ढूंढता हूँ
वहां तक लौटने का रास्ता
चलता हूँ
रुकता हूँ
चलता हूँ
विश्वास में भरता
कभी संशय में डूबता उतरता
कभी कभी थक कर
भूल भी जाता हूँ
की मैं एकत्व के आनंद की सतत अनुभूति
अपने भीतर संजोये हूँ
आश्चर्य ये
की मुझे अब तक
अच्छा लगता है
ये विवशता से उसे पुकारने का खेल
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
दिसंबर २५ ०९ शुक्रवार
No comments:
Post a Comment