एकाकी बैठ कर
रेत के टीले पर
देखने आया था जब
सूर्योदय की लालिमा
सब कुछ कितना शांत था
अपने आप में मगन सा
और उस क्षण जब धीरे धीरे
एक एक कतरा प्रखर सूर्य का
उभरता देखा
जैसे धरती के आँचल से
क्षितिज को मिल गयी
दुनिया भर की सुन्दरता
मुग्ध मैं
देखता ही रहा था
अन्धकार से उजियारे तक की
साझी यात्रा हमारी
पर धीरे धीरे नहीं
अब तेज़ी से
ऊपर की ओर
अपने अधिकार का दावा करते
सूरज देवता ज्यों ज्यों
चढ़ते गए ऊपर
दृश्य बदल गया
अब कविता नहीं
गति ही गति देने लगी दिखाई
हर दिन हमें कविता से परे ले जाने
की कोशिश करता है
और हम
किसी तरह मारा-मरी, आपा-धापी में
बचाए रखना चाहते हैं
कविता
कविता वो दृष्टि
जो कोलाहल में मौन से जुड़े
अस्त-व्यस्त जीवन मैं
ढूढ़ ले समन्वय और
चखती-चखाती रहे
रस सतत सौंदर्य का
अशोक व्यास
नवम्बर ४, ०९
न्यू यार्क, सुबह ७:21
No comments:
Post a Comment