परीक्षण
जांच कैसे हो
की कहाँ हो गई है गलती
पलट कर
पलट पलट कर
अपने ही कदमों को देखते हुए
किसी एक मोड़ पर
जब हो जाए स्पष्ट की
दिशा चयन में यहाँ हुई थी चूक
तो अफ़सोस नहीं उपलब्धि का अहसास होता है
अच्छा हुआ हम
ये समझ पाये
की यहाँ से दिशा बदली जानी थी
लो अब बदल लेते हैं
नयी दिशा के साथ
गंतव्य तक पहुँचने का नया उत्साह लेकर
जब चल पड़ते हैं हम
उतरती है भीतर ही भीतर
रास्ते के साथ साथ
स्वयं को पा लेने की अनुभूति
ऐसा क्यों है
पाना स्वयं को हो
तब भी
रास्ता सही सही चाहिए
यानि रास्ते के साथ हमारा
कोई रहस्यमयी सम्बन्ध है
जिसे हम नहीं जानते
और शायद
रास्ता भी नहीं जानता
पर वह जानता होगा
जिसने रास्ते के साथ
हमारा सम्बन्ध बनाया है
और सही दिशा पहचान कर
शायद हम उसी की और बढ़ते हैं
अपनी अपनी गति से
पर कभी कभी रुक कर
पलट कर देखना भी पड़ता है
अपने ही कदमों को
अशोक व्यास
नवम्बर १, ०९
न्यू यार्क
प्रातः ७:०२ पर
जब हो जाए स्पष्ट की
दिशा चयन में यहाँ हुई थी चूक
तो अफ़सोस नहीं उपलब्धि का अहसास होता है
अच्छा हुआ हम
ये समझ पाये
की यहाँ से दिशा बदली जानी थी
लो अब बदल लेते हैं
नयी दिशा के साथ
गंतव्य तक पहुँचने का नया उत्साह लेकर
जब चल पड़ते हैं हम
उतरती है भीतर ही भीतर
रास्ते के साथ साथ
स्वयं को पा लेने की अनुभूति
ऐसा क्यों है
पाना स्वयं को हो
तब भी
रास्ता सही सही चाहिए
यानि रास्ते के साथ हमारा
कोई रहस्यमयी सम्बन्ध है
जिसे हम नहीं जानते
और शायद
रास्ता भी नहीं जानता
पर वह जानता होगा
जिसने रास्ते के साथ
हमारा सम्बन्ध बनाया है
और सही दिशा पहचान कर
शायद हम उसी की और बढ़ते हैं
अपनी अपनी गति से
पर कभी कभी रुक कर
पलट कर देखना भी पड़ता है
अपने ही कदमों को
अशोक व्यास
नवम्बर १, ०९
न्यू यार्क
प्रातः ७:०२ पर
No comments:
Post a Comment