गुफा में जाना
जाकर देर तक बैठना
अँधेरे में
अपने आप
आलोक संचरण का अनुभव
और
फिर
मौन में उभर आता
सबसे मधुर संगीत
समन्वित धडकनों के साथ
असीम स्पर्श से झरती
मुस्कराहट लिए
जब
वह
उठता
गुफा से बाहर आने
कई बार
यूं हुआ
की मिट गया गुफा और बाहरी जगत के बीच का भेद
चलना उड़ने जैसा
और
उसे केंद्र बना कर
वह जो
बिखरती थीं
शुद्ध प्रेम की किरने चहुओर
कौन बनाता और फैलाता था
वह अद्वितीय आनंद
मनन करते करते
सहज ही
लगता उसे
जैसे
वह फिर से
जा बैठा है
गुफा में
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
७ जून २ ० १ ३
2 comments:
अनुभव है हर दिन की नव ऊष्मा का, नवालोक का जो कविता लाती है।
अन्दर से, गहरे से आती एक ध्वनि, व्यक्त और गहन।
Post a Comment