और अब
इस विराम में
मधुर विश्रांति का यह
सहज विस्तार
धीरे धीरे
घुलता है
मुझ में
या शायद
घुल जाता हूँ मैं
इस निशब्द स्थल की
समयातीत आभा में
मुक्त होना
जिस क्षण सजीव होता है
चित्र नहीं ले सकता कोई उस क्षण का
शायद इसलिए की
शाश्वत के आलिंगन में
जगमगाता वह क्षण
किसी सजगता के कैमरे के पीछे छुपी आँखों से
देखा ही नहीं जा सकता कभी
यहाँ होना
कहीं पहुंचना नहीं
परे होना है
यहाँ और वहां के भेद से
कुछ इस तरह
की अपनी पहचान को लेकर
किसी तरह का भय शेष ही न रहे
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
२८ मार्च २०१२
1 comment:
अनन्त सुखद है..
Post a Comment