इससे पहले की
समेट ले
सूरज अपनी सारी किरणें
इस बार
तैयार है
ये सौगात
जो भेजनी है
किरणों के साथ
मेरे हिस्से का उजियारा
इस बार
छुपाया नहीं
सजा दिया है
काल की हथेली पर
प्रसन्नता से
सौंप रहा हूँ
अपना सब कुछ
इस बार
तुम्हें
ओ भुवनभास्कर
इस तरह हो गया हूँ
शुद्ध आलोक में लीं
जैसे हो ही गया
तुम्हारी अखंड चेतना में विलीन
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
९ दिसंबर २०११
सूर्य किरणे समेट
2 comments:
सूरज लिया हथेली पर जब,
किरणों की अठखेली देखो।
बेहतरीन एवं अद्भुत प्रस्तुति ...!
सुन्दर एवं सटीक शब्दों का चयन ..!
मेरी नई पोस्ट पे आपका स्वागत है ...!
Post a Comment