अब हम वहां आकर बैठ गए हैं
जहाँ
जीवन के विस्तार की चर्चा
अव्यवहारिक लगती है
कोइ हमें
ये आश्वस्ति दे की
हमारा नाम कामना दास नहीं
मुक्त राज है
तो हम उसे छोड़ कर
कामना पूर्ति का योग ढूँढने
निकल पड़ते हैं
अब हमें सूरज के उजाले में
प्रकाश संश्लेषण के क्रिया कर
ऑक्सीजन बनाते पत्तों की बात तो समझ आती है
पर
भास्कर के साथ
आत्म-विश्लेषण की प्रक्रिया
हमें व्यर्थ जान पड़ती है
हम जहाँ बैठे हैं
अपने आपको सीमित मान कर
एक छोटे से घेरे में
जीवन का मर्म मान कर
यहाँ
हम ही बैठे हैं न आकर
तो इसमें अच्छी बात ये है की
हम यहाँ से उठ भी सकते हैं
और
तत्परता से
आस्थायुक्त आनंद की गर्जना सुन
अब भी
तन्मय हो सकते हैं
उसमें
जिससे सब है
2 comments:
अब हमें सूरज के उजाले में
प्रकाश संश्लेषण के क्रिया कर
ऑक्सीजन बनाते पत्तों की बात तो समझ आती है
पर
भास्कर के साथ
आत्म-विश्लेषण की प्रक्रिया
हमें व्यर्थ जान पड़ती है
विलक्षण,अनुपम,अद्वितीय है आस्थायुक्त आनंद की गर्जना.आपके आत्मज्ञान को प्रणाम.आपकी लेखनी को प्रणाम.
हमारा विस्तार अपार है।
Post a Comment