नया लिखने के लिए
साहस और सृजनशीलता चाहिए
तब
जब
आप सच लिखना चाहें
और प्रस्तुत हों अनावृत होने के लिए
२
नया लिखना तब संभव है
जब आप अंदरुनी तौर पर
शब्दों के साथ
गढे जाने को तैयार हों
३
एक कोई है जो
अनगढ़ा बनाए रखता है
निरंतर हमें
शेष रह जाता है
'कहीं कुछ'
जिससे और परिष्कृत हो सकते हम
इस तरह
नए नए ढंग से
अपूर्णता का उपहार देकर
बनाए रखता है वो
हमारी सृजनशीलता
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
गुरुवार, १९ अगस्त २०१०
2 comments:
इस तरह
नए नए ढंग से
अपूर्णता का उपहार देकर
बनाए रखता है वो
हमारी सृजनशीलता
बिल्कुल सही कहा ………वरना इंसान मे वो शक्ति कहाँ।
कितना कुछ माँगती है सृजनशीलता।
Post a Comment