Saturday, March 29, 2014
कैसे करूणामय हैं वो गुरुवर
ध्यान जिस तरफ रहता है निरंतर
उसके स्वरुप में आनंद निर्झर
वह एक अनादि, अनंत, शाश्वत
उसकी सन्निधि का भाव है सुन्दर
उसमें रमने के लिए ही सारा खेल
उसकी सुमिरन में आनंद का सागर
हर दिशा में उसकी महिमा का गान
उसकी छवि से मुक्ति उजागर
ध्यान उसका, प्रसाद है जिनका
कैसे करूणामय हैं वो गुरुवर
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
मार्च २९ २०१४
Subscribe to:
Posts (Atom)
सुंदर मौन की गाथा
है कुछ बात दिखती नहीं जो पर करती है असर ऐसी की जो दीखता है इसी से होता मुखर है कुछ बात जिसे बनाने बैठता दिन -...

-
सुबह से शाम तक एक बगूला सा उठता है एक लहर ऐसी जिसको किनारा नहीं असमान को छू लेने की जिद है और मैं चारो दिशाओं में तलाशता फिरता वो छडी जिसस...
-
(सूर्योदय जैसलमेर का - अगस्त २००८) लो देख लो सारी धरती सारा आसमान और ये सब नदी, पर्...