कैसे तय होता है
कौन कितना कर सकता है
कितना प्रभाव हो जाए
एक मनुष्य के होने से
यदि
स्वभाव से होता है प्रभाव
तो प्रश्न यह
की कैसे बनता है स्वभाव
और
एक संरचना आदतों की
बन चुकी है जो
क्या बदला जा सकता है इसे
यदि हाँ
तो कैसे
किसके प्रस्ताव से
सूत्रपात होता है
इस आन्तरिक परिवर्तन का
वह जिसे हम
इच्छा शक्ति कहते हैं
क्या एक निश्चित मात्रा में मिलती है हमें
या बढाया जा सकता है इसे
यदि हाँ
तो कैसे
कैसे हम आश्वस्त हों की
अपार शक्ति है हममें
और
हम इसे उजागर कर सकते हैं
हम जहां भी हैं,जैसे भी हैं
और अधिक संवर सकते हैं
परिष्कार की पुकार सुन कर
सबके लिए प्यार चुन कर
मैं
कविता के अंतिम छोर पर
जहाँ ढूंढ रहा हूँ खुदको
क्या यहाँ पर 'अनंत है'
यह विस्तार
जो सीमित नहीं है मेरे जाने पहचाने 'मैं' तक
यह मुझे जिस भाव से अपनाता है
उसमें हर दुराव-छिपाव मिट जाता है
सुनाई देती है सत्य की वो अनवरत गाथा
जो है सबके लिए, पर बिरला ही इसे सुन पाता है
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
शनिवार, ११ जून 11
3 comments:
सुंदर प्रस्तुति, विवेक जैन vivj2000.blogspot.com
जितना प्रतिशत मनुष्य होना रह जाता है, जीवन भर कचोटता रहता है।
अति सुन्दर
Post a Comment