अच्छा हुआ
आई बरखा
धुले हुए पत्तों के साथ
स्वच्छ हो गयी
कामना
२
पलट कर
देखते हुए
कितने समीप आ जाते हैं
बरसों पहले बीते क्षण
किसी चुनौतीपूर्ण अनुभव का स्वाद लेते हुए
फिर से
सहेज कर
स्वयं को
तुम्हारे चरणों में
अर्पित करने की ठान कर
मुक्त हो लेते
चिंताजनक अहंकार से
३
इस पार आकर भी
मझधार की स्मृति
सहसा धकेल सकती है
भय, व्यग्रता, अनिश्चय और संशय की वर्तुल गति में
इस पार आकर भी
जेब में धरा
किसी प्राचीन युग का सिक्का
ले जा सकता है
किसी दूसरे लोक में
यात्रा के लिए
टिकिट से अधिक महत्वपूर्ण है
मन की तैय्यारी
और इस तैय्यारी के लिए
कुछ नया करना होता है
हर बार
क्योंकि मन
नित्य नूतन का चिर सखा है
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
४ मई २०११
1 comment:
काश यह वर्षा होती रहे।
Post a Comment