Saturday, January 1, 2011

संकल्प क्या है

संकल्प

संकल्प क्या है
कुछ पाने, कुछ बनने, कुछ सिद्ध करने की
कटिबद्धता 
संकल्प के बीज से
पल्लवित कर्म वृक्ष
 
कर्म की शाखा है तूलिका
रंगबिरंगा नूतन चित्र बनाने 
उपलब्ध हैं ढेर सारे रंग 
भावना के, संबंधों के, संभावनाओं के
सीखने को कितना कुछ है संसार में 
 
संकल्प
उत्थान की सीढियां रचने का
एक विस्मय सूत्र है 
संकल्प टिकट लेकर
वायुयान में बैठ कर गंतव्य तक पहुंचना मात्र नहीं 
 
संकल्प ऐसे है
जैसे 
धमनियों में बहता लहू 
 
सिद्ध नहीं होता जीवन 
निरंतर प्रवाह के बिना 
और 
सकल्प को गतिमान करने वाली 
परम शक्ति
हममें छुप कर हमसे कहती है
यूँ तो हर पल
कि
ढूंढो, पहचानो, अपनाओ मुझे 
 
पर
नए बरस के पहले दिन
तीव्र होती है संकल्प शक्ति जगाने की सजगता हमारी

तो क्या इस बरस कर ही लें संकल्प

समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ को अपनाएं
और उत्कृष्ट बन जाएँ

अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
जन १, २०११

6 comments:

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

नए बरस के पहले दिन
तीव्र होती है संकल्प शक्ति जगाने की सजगता हमारी

तो क्या इस बरस कर ही लें संकल्प

समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ को अपनाएं
और उत्कृष्ट बन जाएँ

बहुत सुन्दर ....

प्रवीण पाण्डेय said...

आपके संकल्प दिशा पायें।

vandana gupta said...

वाह बेहतरीन संकल्प होगा ………सुन्दर अभिव्यक्ति।

Unknown said...

आपके शब्दों की द्रढ़ता ने दी है हमारे संकल्पों को ज़मीन .....और आसमा . नववर्ष पर सादर अभिवादन ..राजकुमारी जोशी

Ashok Vyas said...

धन्यवाद संगीताजी, प्रवीणजी, वंदनाजी
और राजकुमारी जी,
नए बरस में हम अपने प्रति और अधिक सजग और जागरूक रहकर अपने भीतर विराजित 'सर्वोत्तम' की अभिव्यक्ति का आत्मीय माध्यम बने. जय हो !
अशोक व्यास

वाणी गीत said...

नए वर्ष के पहले दिन का संकल्प दृढ और स्थिर होकर हम सबके जीवन को उद्देश्यपूर्ण बनायें ...
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !

सुंदर मौन की गाथा

   है कुछ बात दिखती नहीं जो  पर करती है असर  ऐसी की जो दीखता है  इसी से होता मुखर  है कुछ बात जिसे बनाने  बैठता दिन -...