ऐसा क्यूं होता है
वह सब
जिसे हम कभी
फालतू मान लेते हैं
किसी एक क्षण में
बहुत महत्वपूर्ण हो जाता अचानक
किसी का पुराना पत्र
किसी चीज़ का बिल
किसी का मुस्कुराना
किसी शुभ समाचार का आना
2
मान्यता की लहर
आवश्यकताओं से हाथ मिला कर
अनुभूति की सतह पर
चुपचाप कुछ नया रचती है
दिन पर दिन
कुछ इस तरह
कि
अपने आपसे परिचित बने रहने के लिए
हमें खुद को देखना होता है
बार बार
विस्मय है
किसी दिन, हम स्वयं को पहचानते हैं
और किसी दिन स्वयं के लिए नए हो जाते हैं
3
और इस सबके बीच
एक वो नयापन भी है
जिसको हम
तपस्या कर-करके बुलाते हैं
पर हवा के खेल में
उस पर से भी नज़र हटाते हैं
हममें कई तरह के लोग हैं
एक वो
जो सिर्फ सोचते जाते हैं
एक वो
जो कर्म करते जाते हैं
और कुछ ऐसे भी हैं
जो कर्म और सोच का अंतर
मिटाते जाते हैं
सोच कर देखें
आप किस श्रेणी में
आते हैं ?
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
मंगलवार, १७ अगस्त २०१
2 comments:
वाह्…………बेहद सुन्दर बात कही है।
रोचक अवलोकन
Post a Comment