1
Invoking that expression
जिससे व्यवस्थित हो जाए मन
जाग्रत रहे सदा अपनापन
होता रहे पग पग पर
अनंत का अभिनन्दन
२
And God said, let there be light
उन्हें दिखा आलोक, जिनका चिंतन था right
जिन्होंने सर्वत्र उसे देखा, उनके लिए कैसी fight
वरना तो daytime में भी, अज्ञान की night
3
लिख लिख कर मिटाया
अपना ही एक साया
फिर ढूंढता रहा यूं ही
क्या खोया, क्या पाया
४
एक एक शब्द में संसार समाया
पर अच्छा है, दिख नहीं पाया
वरना कैसे असर करती
ये भ्रम फैलाती माया
अशोक व्यास
No comments:
Post a Comment