समय है
संयोग है
या
समझ का सही उपयोग है
सफलता का रहस्य ढूंढने वाला विश्लेषण
कभी भी
सर्वकालिक समाधान तक
नहीं ले जा सकता
हर बार
एक नूतन किरण
अनिश्चय की
आ धमकती है
सम्भावनाओ के आँगन में
नए नए रंग खिलाती
नए नए दृश्य दिखलाती
विश्लेषण में
जो कुछ मिलता है
उसका जीवन अल्प है
समर्पण में
वह मिलता है
जो निर्विकल्प है
विश्लेषण करने वाला
समर्पण करने से
दूरी बनाये रखने को
बाध्य है
और
वह जो समर्पित है
परम आनंद में मगन है
उसके लिए तो
शुष्क विश्लेषण
असाध्य है
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
१५ अक्टूबर २०१४
No comments:
Post a Comment