परंपरा में
एक गति है
उत्साह है
सम्बल है
प्रेरणा है
पुकार है
देखते हुए
अपने होने की परम्परा
समय सापेक्ष सन्दर्भों से छूट
होता हूँ अग्रसर
अनंत की ओर
सहज ही
क्रीड़ा सी हो जाती
सारी चुनौतियाँ
एक शंख बजता है
एक पवित्र एकांत सा
सुलभ हो जाता भीतर
अपने अटूट स्वरुप में
अनछुई सी आस्था
उमड़ आती है
सहसा
कहते हुए भी
बना रहता है मौन
और
बोध मौन के इस साक्षी का
सुन्दर कर देता है
मेरा हर क्षण
मैं
एक बिंदु से दुसरे बिंदु तक
दृश्यमान जीवन के पार तक
अपने होने की
गहन आश्वस्ति लिए
इस असीम सेतु की गोपनीयता का
सम्मान करता हूँ
मेरे होने की एक परम्परा है
यह पहचान देने वाली श्रद्धा
अपने से पूर्व और पश्चात देख कर
बढ़ती जाती है
इस तरह देखने वाली दृष्टि
जिन चरणो से आती है
उन चरणो में श्रद्धा ही
मेरा निर्माण करवाती है
अशोक व्यास
न्यूयार्क, अमेरिका
२० सितम्बर २०१४
1 comment:
(y)
Post a Comment